Categories: पटना

चलती ट्रेन में गोलीबारी…. झाझा पटना मेमू ट्रेन में यात्रियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग…दो महिला सहित तीन को लगी गोली….

पटना: बेख़ौफ़ अपराधियों ने सोमवार को चलती ट्रेन में एक व्यक्ति को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. पटना आ रही झाझा-पटना मेमू ट्रेन जब खुसरुपुर स्टेशन पहुंचने वाली थी तभी अचानक ट्रेन में सवार कुछ युवकों ने एक व्यक्ति को निशाना बनाकर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. गोली दो महिलाओं सहित तीन लोगों को लगी. वहीं हमलावर गोली चलाने के बाद तुरंत खुसरूपुर में ट्रेन की रफ्तार कम होते ही उतरकर फरार हो गए।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार सालिमपुर थाना के सम्म्तपुर निवासी नरेश सिंह के पुत्र सुनील प्रसाद(45) को निशाना बनाकर गोली चलाई गई थी. सुनील को कमर के पास दो गोलियां लगी हैं जबकि दोनों महिलाओं को भी एक एक गोली लगी है. कुछ महीने पूर्व भी सुनील के एक परिजन भूषण की हत्या हुई थी।

घटना के बाद जीआरपी प्रभारी सूर्यदयाल सिंह ने स्टेशन पर घटनास्थल का जायजा किया. घायलों को पहले स्थानीय पीएचसी में और बाद में पटना रेफर किया गया है. घायल का किसी से पुराना विवाद बताया जा रहा है जिस कारण घात लगाकर अपराधियों ने ट्रेन में गोलीबारी की. हमलावर एक से दो स्टेशन पहले ही ट्रेन में सवार हुए थे।

वहीँ ट्रेन में गोली चलने और एक साथ तीन लोगों के घायल होने से कुछ समय के लिए ट्रेन में अफरातफरी मच गई. यात्रा कर रहे यात्रियों में भगदड़ सी स्थिति मच गई. बाद में घायलों को वहां से अस्पताल के लिए ले जाया गया. वहीं कुछ समय बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।

गोलीबारी की इस घटना में सालिमपुर थाना क्षेत्र के सम्मतपुर निवासी रामनरेश सिंह के पुत्र सुनील प्रसाद को कमर के नीचे दो गोली लगी है। बताया जाता है कि सुनील को मारने के लिए चलाई गई गोली आस पास बैठी दो महिलाओं को भी लग गई। महिला की पहचान वैशाली जिला के चुरामन पुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी प्रमोद दास की पत्नी ललिता देवी व सालिमपुर थाना क्षेत्र के हिदायतपुर निवासी देवकी साव की पत्नी दरपनिया देवी के रूप में हुई है। घायलों के परिजनों ने बताया कि 3 माह पूर्व जमीन विवाद में भूषण यादव की हत्या हो गई थी। हत्या के आरोपियों ने हमला किया है।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024