परवेज़ अख्तर/सीवान : शुक्रवार की सुबह जिले में अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चारों घायलों की हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। मृतकों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं, जिनकी शिनाख्त जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के हकमा गांव निवासी रंजीत कुमार, उसकी मां राजकली देवी, भाभी गुड़िया देवी और भतीजी आराध्या के रूप में हुई। जबकि एक अन्य मृतक बड़हरिया थाना क्षेत्र के पिपराही गांव निवासी वशिष्ठ सोनी बताया जाता है। जानकारी के अनुसार पहली घटना सराय ओपी क्षेत्र के बड़कागांव चंवर के पास हुई। जहां बाइक सवार चार लोगों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इससे घटनास्थल पर ही चारों की मौत हो गई। सभी मासूम के इलाज के लिए बाइक पर सवार होकर शहर में किसी चिकित्सक के पास आ रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक के चालक ने इनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी। घटना के बाद सिवान-तरवारा मुख्य मार्ग पर कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…