परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर के दाहा बारी में श्रीरुद्र महायज्ञ तथा गुठनी के ममउर में लक्ष्मीनारायण महायज्ञ को ले रविवार को वैदिक मंत्रों के साथ ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। जानकारी के अनुसार आंदर प्रखंड के दाहा बारी गांव में रविवार की दोपहर श्रीरुद्र महायज्ञ को लेकर नवनिर्मित शिव मंदिर परिसर में ध्वजारोहण के साथ-साथ मंदिर के ऊपर त्रिशूल भी लगाया गया। ध्वजारोहण के दौरान आचार्य हेमंत कुमार द्विवेदी उर्फ बिट्टू बाबा, बाबा बालक दास, मधुसूदन पाठक,शंभू नाथ द्विवेदी, पंडित बलिंदर मिश्रा के मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण भक्ति में हो गया। आचार्य ने बताया कि श्री रूद्र महायज्ञ तीन जुलाई को कलश यात्रा के साथ शुरू होगा जो 13 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, रामलीला, रासलीला, प्रवचन, हवन आदि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मनोरंजन के लिए मीना बाजार, बड़ा झूला, छोटा झूला, मौत का कुआं आदि लगाए जाएंगे। दूसरी ओर गुठनी थाना क्षेत्र के ममउर मठ पर रविवार को दोपहर में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ हेतु ध्वजस्थापन किया गया। इस मौके पर महंथ सोमेश्वर महादेव भारती, आचार्य नीरज शास्त्री, पंडित रविप्रकाश मिश्र,पंडित रितेश मिश्र एवं काशी के अन्य विद्वान समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। महंथ भारती ने बताया कि यज्ञ 10 मई से 18 मई तक ममउर मठ में आयोजित किया जाएगा। यज्ञ में वाराणसी और वृंदावन से पधारे विद्वानों द्वारा प्रवचन,रासलीला एवं रामलीला का आयोजन भी किया जाएगा।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…