परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: सराय ओपी क्षेत्र के चमड़ा मंडी रोड स्थित जरती माई के समीप हुई बाबर अली हत्याकांड पुलिस के हाथ अभी भी खाली है और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. बताते चलें कि बीते 15 मई की दोपहर मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के बदरुद्दीनपुर निवासी अब्दुल रजाक के पुत्र बाबर अली नामक युवक को अपराधियों ने चार गोली मार कर हत्या कर दिया था. जिसके बाद मृतक बाबर अली के बड़े भाई डॉ०चिराग ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था. लेकिन हत्या के दस दिन बाद भी स्थानीय पुलिस और एसआईटी की टीम ने हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी और ना ही हत्या का खुलासा कर सकी है? इधर हत्या के बाद मृतक के परिवार दहशत के माहौल में जी रहा है. शाम होती हैं उन्हें यह भय लगने लग रही है कि आखिर जिसने बाबर की हत्या की थी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई कहीं कुछ और ना हो जाए .
पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी हुई है कहीं पुलिस को या₹ह तो तलाश नहीं कि गुप्त सूचना मिलने पर अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी. ऐसी कई चर्चाएं रोगों में हो रही है. क्योंकि बाबर की जिस वक्त हत्या की गई थी लॉक डाउन का समय चल रहा था और पूरा शहर सुनसान सन्नाटा पसरा हुआ था. यदि एक चिड़िया भी सड़कों पर नजर आए तो लोग देख लेंगे. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ अपराधी आए और बाबर की हत्या किए फिर आराम से चलते बने. इधर मृतक के परिजन आरोपियों के गिरफ्तारी के इंतजार कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मुफस्सिल थाना अंतर्गत खालिसपुर के समीप रिटायर्ड आर्मी जवान कमल यादव से हुई गोलीबारी मामले में भी पुलिस अब तक अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी है. लोगों में यह चर्चा बनी हुई है कि कहीं अपराधी दूसरे क्षेत्र के तो नहीं है क्योंकि पुलिस गुप्तचर भी अब तक खामोश बैठे हैं.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…