परवेज़ अख्तर/सिवान:
गुठनी के सोहगरा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि बैजनाथ चौधरी पर हुये जानलेवा हमला मामला में सोहगरा पंचायत के दिवंगत वर्तमान मुखिया राकेश सिंह के परिजनों सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सदर अस्पताल में ईलाजरत पूर्व मुखिया प्रतिनिधि बैजनाथ चौधरी के नगर थाने पुलिस को दिये गये फर्दव्यान के आधार पर गुठनी थाने में दर्ज थानाकाण्ड संख्या 4/21 धारा 147, 148, 341, 323, 307, 379, 504, 506 भादवी के तहत सोहगरा पूरब पट्टी के सात लोग नामजद है. प्राथमिकी के अनुसार आरोपितों में पंचायत के दिवंगत मुखिया राकेश सिंह के भाई रमेश सिंह तथा रमेश के तीन पुत्र रॉबिन उर्फ बड़े सिंह, विकास सिंह व बलबीर उर्फ छोटे सिंह तथा अरविंद सिंह व इनके पुत्र राजबीर उर्फ अंशु सिंह के अलावा सुरेश सिंह के पुत्र कमलेश सिंह शामिल है.
बैजनाथ चौधरी ने पुलिस को दिये फर्दव्यान में बताया है कि रोज की भांति घटना के दिन गत 5 जनवरी को गुठनी अपना काम निपटा कर घर जा रहा था और सोहगरा पूरब पट्टी मोबाईल टावर के समीप ज्योहीं पहुचा की घात लगाये उपरोक्त लोग अचानक हमला कर दिया.विदित हो कि सोहगरा घाट निवासी स्व रामायण चौधरी के पुत्र पूर्व मुखिया प्रतिनिधि बैजनाथ चौधरी गत 5 जनवरी को संध्या समय गुठनी से घर जा रहे थे कि रास्ते मे ही सोहगरा पूरब पट्टी गांव के मोबाईल टावर के समीप उनपर जानलेवा हमला हो गया था.बुरी तरह घायलावस्था में उन्हें गुठनी पीएचसी लाया गया जहां से चिकित्सकों ने सीवान सदर रेफर कर दिया और अभी वे सीवान सदर अस्पताल मद ईलाजरत है.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…