परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया बगीचा के पास 23 जुलाई को मोटरसाइकिल लूट मामले में हुसैनगंज थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसकी निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य अपराध कर्मियों की पहचान कर ली.
शनिवार को पुलिस कप्तान अभिनव कुमार ने इस पूरे मामले पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि हुसैनगंज थाना कांड संख्या 190 ऑब्लिक 2020 के अनुसंधान के क्रम में हुसैनगंज थाने की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर 31 जून को हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बिंदवल रसूलपुर गांव निवासी बंसीलाल सिंह के पुत्र दिलीप कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
जिसके स्वीकारोक्ति पर उसके साथ उसके गिरोह के अन्य लोगों की भी अलग-अलग जगहों से गिरफ्तारी की गई. जिसमें हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बडरम निवासी रामजी चौधरी का पुत्र विकास कुमार, नवलपुर निवासी गौतम राय का पुत्र अर्जुन कुमार व गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी मो सलमान खान का पुत्र पप्पू खान उर्फ सलीम खान को गिरफ्तार किया गया हैं.
बताते चलें कि इन चारों लोगों के पास से पुलिस को तीन बाइक जिसमें दो बाइक लूट की व एक बाइक घटना में उपयोग की गयी बरामद हुयी. इनके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम में हुसैनगंज थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर, एसआई राकेश कुमार सिंह, एएसआई भुनेश्वर सिंह, चौकीदार कृष्णा नाथ यादव व बाबूधन मांझी शामिल थे. चारों अपराधियों का अपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…