✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 24 घंटे के अंदर हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज विभिन्न अस्पताल में चल रहा है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया। मृतकों की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के कुलदीपा निवासी गुलशन कुमार राम, बड़हरिया थाना क्षेत्र के छतीसी निवासी शमीम अहमद, लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के मदारपुर निवासी सरोज मांझी तथा सारण के बनियापुर थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी दिलीप कुमार साह के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के कुलदीपा निवासी रंजीत कुमार, सारण के बनियापुर थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी सोनू कुमार, गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के सेमरा टोला निवासी जोहरा खातून, गोपालगंज के हथुआ थाना क्षेत्र के जटहा निवासी अफरीना खातून आदि शामिल हैं।
बताया जाता है कि शनिवार की रात मैरवा थाना क्षेत्र के कुलदीपा निवासी गुलशन कुमार राम एवं रंजीत एक बाइक पर सवार होकर कहीं से घर लौट रहे थे तभी मैरवा थाना क्षेत्र के विजयीपुर स्थित मैरवा-सिवान मुख्य पथ पर अज्ञात आटो ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया इससे दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां रविवार की सुबह गुलशन कुमार राम की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक रंजीत कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं लकड़ी नबीगंज के मदारपुर शिव मंदिर के समीप स्कार्पियो की टक्कर से मदारपुर निवासी गौरी मांझी के पुत्र सरोज मांझी की मौत हो गई। बताया जाता है कि सरोज मांझी शौच कर लौट रहा था तभी मलमलिया की ओर से जा रही स्कार्पियो ने मदारपुर शिव मंदिर के समीप धक्का मार दिया, इससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एनएच 331 जाम कर दिया।
घटना की सूचना पर पहुंचे सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सीओ अजय कुमार ठाकुर, एसआइ राकेश कुमार पासवान पहुंच लाेगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। वहीं मुखिया प्रतिनिधि फिरोज आलम ने मृतक के स्वजन को दाह संस्कार के लिए पांच हजार रुपये प्रदान किया तथा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम खत्म हुआ। वहीं भगवानपुर हाट के हिलसड़ बगीचा के समीप एनएच 331 पर शनिवार की रात किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार सारण के बनियापुर थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी दिलीप कुमार साह की मौत हो गई जबकि बाइक सवार सोनू कुमार घायल हो गया। बताया जाता है कि दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर किसी तिलक समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन से धक्का लगने से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने दिलीप कुमार साह को मृत घोषित कर दिया।
वहीं बड़हरिया थाना क्षेत्र के शाहपुर बाजार के समीप बड़हरिया-गोपालगंज मुख्य मार्ग पर रविवार को अज्ञात पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के छतीसी निवासी शमीम अहमद के रूप में हुई है। वहीं थाना क्षेत्र के औराई गांव के समीप रविवार को गोपालगंज से सिवान की जा रही बस एक बाइक चालक को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इस दौरान बस में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से कुछ लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, अन्य लोग अपना इलाज करा घर चले गए। घायलों में गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के सेमरा टोला निवासी जोहरा खातून एवं हथुआ थाना क्षेत्र के जटहा निवासी अफरीना खातून शामिल हैं। जानकारी के अनुसार बस में दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही एसआइ सोनम कुमारी गश्त दल के साथ पहुंच घटना की जानकारी ली। समाचार प्रेषण तक अन्य घायलों का पता नहीं चल सका है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…