परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पोखरा गांव में शनिवार की रात चोरों ने बारी-बारी से पांच घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। इससे गांव में दहशत का माहौल कायम है। इस घटना में करीब चार लाख की संपत्ति की चोरी की गई है। एक घर में तिलक समारोह का आयोजन था, तिलक समारोह समाप्त होते ही चोरों ने घर में प्रवेश कर चोरी की घटना अंजाम दिया। बताया जाता है कि पोखरा निवासी राजकुमार साह के बेटे का तिलक शनिवार की रात आया था। तिलक समारोह समाप्त होते ही पुरुष-महिलाएं सो गए। तभी चोरों ने घर के पीछे रास्ते से सीढ़ी के सहारे घर में प्रवेश कर गहना, कपड़ा नकदी सहित लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर फरार हो गए। जब महिलाओं की नींद खुली तो वे घर में सामान बिखरा देखकर भौंचक रह गईं। शोर मचाने के बाद तक घर के सभी सदस्य जग गए। सदस्यों की नजर अन्य कमरों पर गई तो देखा कि अन्य कमरों में भी सामान बिखरा था। उसके बाद पड़ोसी संतोष गुप्ता के घर में चोरों ने प्रवेश कर दो मोबाइल चोरी कर ली। वहीं बगल के गगन राम के घर से दो साइकिल तथा सत्यनारायण बिन के घर में प्रवेश कर हजारों रुपये के कपड़े की चोरी की गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया रमेश यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा को दी।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…