✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
मंगलवार की रात पुलिस टीम पर हुई फायरिंग मे एक सिपाही की मौत मामले में थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने पूर्व एमएलसी प्रत्याशी ग्यासपुर गांव निवासी रईस खान सहित स्थानीय गांव के सुरेंद्र राम,अभय यादव व छपरा के तरैया निवासी आफताब मियां को नामजद किया है वहीं अन्य चार पांच अज्ञात के खिलाफ भी एफ आई आर दर्ज कराई है।दर्ज़ एफआईआर मे बताया गया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रईस खान अपने गुर्गों के साथ अवैध वसूली व छिनतई करवा रहा है।सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।बताया गया है कि जब पुलिस की टीम ग्यासपुर पहुंची तो मदरसे के बगल में चार-पांच लोग खाट पर बैठे थे।वह पुलिस को देखकर भागने लगे पुलिस ने पीछा किया इसी दौरान अपराधियों ने गोली चला दी जिसमें पुलिस टीम में मौजूद सिपाही बाल्मीकि यादव की गोली लगने से मौत हो गई।इधर पुलिस ने उक्त नामजद व अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है।
छह मोबाइल बरामद, खोलेगा अपराधियों का राज
सूत्रों के माने तो घटना स्थल से पुलिस ने छह मोबइल बरामद किया है।पुलिस पुलिस महकमे मे ऐसी चर्चा चल रही है कि बरामद मोबाइल कई राज खोल सकता है। पुलिस मोबाइल ट्रैक के आधार पर अपराधियों को दबोचने के लिए छापेमारी में जुटी है।पुलिस के अनुसार बरामद मोबाइल एवं अन्य सूत्रों की जांच पड़ताल के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र होने का दावा किया जा रहा है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…