परवेज अख्तर/सिवान: शहर के श्रीनगर स्थित बीके डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर में शुक्रवार को जिले की माटी के सपूत सह महान स्वतंत्रता सेनानी ब्रजकिशोर प्रसाद की 145वीं जयंती कोविड 19 के दिशा निर्देशों के अनुरूप मनाई गई। स्कूल के प्राचार्य वी आनंद कुमार के नेतृत्व में आयोजित जयंती समारोह के प्रारंभ में ब्रजकिशोर बाबू के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया। इसके बाद डीएवी पब्लिक स्कूल्स की परंपरा के अनुसार वैदिक तौर तरीकों से हवन एवं भजन के कार्यक्रम भी संयोजित किए गए। शिक्षाविद वी आनंद कुमार ने ब्रजकिशोर बाबू की जीवनी से भावी पीढ़ी को प्रेरणा ग्रहण करने पर बल दिया। वहीं दूसरी ओर अयोध्यापुरी स्थित पाठक आईएएस संस्थान में निदेशक के नेतृत्व में जयंती मनाई गई।
उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए गणेश दत्त पाठक ने कहा कि बृजकिशोर बाबू समर्पण, संवेदना व संचेतना के प्रतीक पुरुष थे। उनका भारत की स्वतंत्रता के लिए चले राष्ट्रीय आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान रहा। चंपारण सत्याग्रह, असहयोग आंदोलन, नमक सत्याग्रह आदि में उनकी रणनीति ने ब्रिटिश हुकूमत को खासी चुनौती पेश की थी। मौके पर ब्रजकिशोर नवनिर्माण संस्थान के सचिव सुनील कुमार सिन्हा, बीके डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रभारी सीमा पांडेय, शिक्षक राकेश चौधरी, श्रीकांत दुबे, पंकज झा, संजय मिश्रा, अनूप शुक्ला, निरंजन पांडेय, राघवेंद्र सिंह, अंकुश कुमार, प्रज्ञा रानी, भारती कुमारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षकाएं उपस्थित रहीं।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…