गोपालगंज: व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह व समझौते के आधार पर 340 मामलों का निष्पादन किया गया। इस दौरान सबसे अधिक बैंक से संबंधित वादों का निष्पादन हुआ। पहली बार ऑनलाइन आयोजित इस लोक अदालत में वाद का तेजी से निष्पादन करने के लिए कुल चार पीठ का गठन कर न्यायिक पदाधिकारियों को तैनात किया गया था।इससे पहले न्यायालय के सभागार में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधान न्यायाधीश ने आपसी समझौते के आधार पर अधिक से अधिक वादों का निपटारा करने की अपील की। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद चार पीठ के माध्यम से ऑनलाइन तरीके से लंबित वादों के निष्पादन की कार्रवाई शुरू की गई। पूरे दिन चली लोक अदालत के दौरान सबसे अधिक बैंकों से संबंधित वादों का निपटरा किया गया।
चारो पीठ में न्यायिक पदाधिकारियों के अलावा न्यायालय के कर्मियों की भी तैनाती की गई थी। पीठ संख्या एक में द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश लवकुश कुमार, पीठ संख्या दो में सबजज प्रथम शुकुन कुमार मांझी, पीठ संख्या तीन में सबजज सात अमित कुमार शर्मा तथा पीठ संख्या चार में सबजज 16 अशोक कुमार मांझी को तैनात किया गया था। इस दौरान प्री लिटिगेशन के 322 वादों का निष्पादन किया गया। इन वादों में 87 लाख 72 हजार 896 रुपये का सेटलमेंट किया गया। अलावा इसके फौजदरी के कुल 12, विद्युत विभाग से संबंधित चार तथा परिवार न्यायालय से संबंधित कुल दो वाद का आपसी समझौते के आधार पर निष्पादन किया गया। उद्घाटन समारोह में तमाम न्यायिक पदाधिकारियों के अलावा बैंकों के कर्मी, अधिवक्ता व सैकड़ों की संख्या में पक्षकार मौजूद रहे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…