गोपालगंज: कोविड टीकाकरण के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान

  • सामुदायिक सहभागिता को सुनिश्चित करने पर दिया जा रहा है जोर
  • यूनिसेफ के सहयोग से समुदाय का स्तर पर चल रहा है जागरूकता अभियान

गोपालगंज: वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिले में टीकाकरण अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। जिले में अब 18 से 44 वर्ष के उम्र के प्रत्येक व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के प्रति समाज में अभी भी कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई है। उन भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग व सहयोगी संस्था यूनिसेफ के द्वारा सामुदायिक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों को टीकाकरण के प्रति प्रेरित किया जा सके।

यूनिसेफ के जिला समन्वयक रूबी कुमारी ने बताया कि गुरुवार को जिले के कुचायकोट प्रखंड के अनुसूचित जाति टोला में बीएमसी मुकेश कुमार के द्वारा समुदाय को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया। प्रखंड स्तर पर बीएमसी के द्वारा घर- घर जाकर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही गांव में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सामुदायिक बैठक कर लोगों को टीकाकरण के फायदे के बारे में जानकारी दी जा रही है।

मस्जिदों में भी किया जा रहा है जागरूक

यूनिसेफ के जिला समन्वयक रूबी कुमारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ के समन्वयक के साथ प्रखंड स्तर पर गांव में मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से समुदाय को कोविड टिकाकरण के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इसी कड़ी में बैकुंठपुर प्रखंड के महुआ मस्जिद के इमाम मोहम्मद वासी अख्तर के द्वारा समुदाय के लोगों को कोरोना से बचाव तथा इससे बचाव के लिए अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया गया।

भ्रांतियों से दूर रहें, बिना डरे कराएं टीकाकरण

युवाओं में यह धारणा है कि युवाओं की इम्युनिटी मजबूत होती है उन्हें वैक्सीन की जरूरत नहीं है। लेकिन कोरोना से बचाव के लिए सभी वर्ग के लोगों को टीका लेना चाहिए। तभी सब एकजुट होकर इस महामारी से लड़ सकते हैं व कोरोना को हरा सकते हैं। कोरोना से बचाव का एक ही उपाय टीकाकरण है। यदि हम टीका नहीं लेते हैं तो खुद का जीवन खतरे में डालते हैं। कोरोना की लहर में कहा जा रहा था कि बुजुर्ग अधिक संक्रमित हो रहे हैं लेकिन दूसरी लहर में हर उम्र के लोग संक्रमित हुए। ऐसे समय में एकमात्र टीका ही है जो हमारी जान बचा सकता है। टीका लेने के बाद कई लोग खुद को सुरक्षित महसूस करने लगते हैं। वह ऐसा नहीं करें। वह मास्क जरूर पहने और कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का जरूर पालन करें।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024