परवेज अख्तर/सिवान(गोपालगंज) :- गोपालगंज जिले उचकागांव थाना क्षेत्र के बलेसरा पीड़रा गांव में एक बाइक पर सवार पर तीन हथियारबंद अपराधियों ने मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष महातम चौधरी के दरवाजे पर अपराधियों ने ताबतोड़ फायरिंग कर चार लोगों को जख्मी कर दिया। आनन-फानन में परिजनों ने सभी घायलों को इलाज हेतु गोपालगंज सदर अस्पताल ले गए जहाँ इलाज के क्रम में गंभीर रूप से घायल मुखिया पुत्र सत्येन्द्र यादव की मौत सदर अस्पताल में ही हो गई। हुई फायरिंग में मुखिया, उनकी पत्नी व परिवार के एक अन्य सदस्य शामिल हैं। उक्त घटना मंगलवार की शाम लगभग सवा सात बजे की बताई जा रही है। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुखिया महातम चौधरी अपने दरवाजे पर बैठे थे। इसी बीच अचानक बाइक पर सवार तीन अपराधी आ धमके और ताबतोड़ फायरिंग शुरू कर दी। मुखिया के साथ उनके अगल-बगल में परिवार के लोग भी बैठे थे। उधर फायरिंग की आवाज सुन गांव में अफरा-तफरी व दहशत का माहौल कायम हो गया। इसी बीच बाइक पर सवार तीनो अपराधी फायरिंग करते हुए आसानी से भाग निकले। वही घटना की सुचना जैसे ही उचकागांव थाना पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस मामले के तहकीकात में जुट गयी। तथा इस घटना की सुचना आस पास के थाना को दी। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे सम्पूर्ण जिले के संदिग्घ ठिकानो पर छापेमारी शुरू कर दी है। परिजनों ने सिवान ऑनलाइन से बातचीत के दौरान कहा की हत्या के नियत से आये हुए अपराधी एक सोची समझी साजिश के तहत आये हुए थे जिन्होंने ऐसी घटना को अंजाम दिया है।
अपराधियों के गोली के शिकार सत्येन्द्र यादव के मौत के बाद पुरे पंचायत में शोक के लहर दौड़ गयी है। वही मुखिया महातम चौधरी व नागेन्द्र यादव जीवन व मौत की जंग लड़ रहे है। जिनकी हालत काफी चिंताजनक बताई जा रही है। उधर परिजनों के चीत्कार से पूरा गांव शोकाकुल हो गया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…