गोपालगंज: बिजली कंपनी मुख्यालय के आदेश पर जिले के विभिन्न प्रखंड के पंचायतों, बाज़ारो शहरों तथा गाँवों में बकाया वसूली हेतु चलाये गए अभियान में अलग अलग टीम द्वारा 185 बड़े बकायेदारों का लाइन काटते हुए कार्रवाई की। बताया गया कि इनपर 5000 या उससे अधिक का बिल बकाया था और नियमित भुगतान नही किया जा रहा था। बार बार सूचना देने के बाद भी इनके द्वारा बिल नही जमा करने पर यह कार्रवाई की गई है।
एक ख़बर के अनुसार सिधवलिया सेक्शन के जेई ज्योतिष कुमार के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा सिधवलिया बाजार पर चलाये अभियान में 11 लोगों का कनेक्शन काटा गया जिनपर लगभग सवा 5 लाख से अधिक का बकाया है। इस दौरान सवा लाख की राजस्व वसुली भी गई।
वही बैकुंठपुर के जेई प्रकाश कुमार की टीम द्वारा दिघवा दुबौली के डाकबंगला रोड, बाजार, स्टेशन रोड जैसे स्थानों पर 13 बड़े बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। जिनपर तकरीबन 8 लाख का बिल बकाया है। वही ढाई लाख की राजस्व वसूली भी हुई। इस दौरान विद्युत कार्यपालक अभियंता गोपालगंज अजय कुमार, सहायक अभियंता गुंजन कुमार, राजस्व पदाधिकारी अनुज कुमार, आईटी मैनेजर रामप्रवेश रजक, फ्रेंचाइजी मंजय कुमार चौधरी समेत अन्य मानवबल, सुरक्षाकर्मी मौजूद थे।
कहाँ कितनों का काटा गया कनेक्शन
अब तक काटे जा चुके है 4887 कनेक्शन
जारी रहेगी कार्रवाई बिल बनने के 15 दिन के अंदर जमा करने पर मिलती है छूट। ससमय ऑनलाइन भुगतान पर मिलती है अतिरिक्त छूट प्रत्येक शुक्रवार को बिल संबधित शिकायतों के लिए अवर प्रमंडल स्तर पर शिविर का होता है आयोजन। बिजली संबंधी सेवाओं के लिए सुविधा ऐप्प एंड्रॉइड प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। जिसमें बिल देखने, जमा करने, लोड बढ़ाने/घटाने और नया कनेक्शन हेतु आवेदन करने, मोबाइल नम्बर बदलने, जैसी कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध है जिससे बिना बिजली कार्यालय गए ही लाभ उठाया जा सकता है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…