गोपालगंज: स्थानीय थाने के मथौली गांव के रुदल गोंड़ की मंगलवार की देर रात को लोहे के रॉड और लाठी-डंडे से मारकर की गई हत्या के मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह प्राथमिकी मृतक की पत्नी इंद्रावती देवी के बयान पर दर्ज की गई है। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया है। बताया जाता है कि रूदल गोंड़ के मवेशियों का मूत्र रास्ते पर ही बहता रहता था। मंगलवार की देर शाम को मवेशियों का मूत्र सड़क पर बहाने को लेकर उसी गांव के पारस गुप्ता से उनका विवाद हो गया था।
जिसके बाद उसी गांव के श्यामसुंदर गुप्ता, भुआल गुप्ता, बुलेट गुप्ता, पारस गुप्ता, शिब्बू गुप्ता एवं मुकुल गुप्ता ने एक राय होकर रूदल गोंड़ तथा उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर लाठी, डंडे,रॉड एवं अन्य धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना में छह लोग घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल रूदल गोंड़ को गोरखपुर के लिए रेफर किया गया था। लेकिन गोरखपुर जाने के दौरान रास्ते में ही हाटा के समीप उन्होंने दम तोड़ दिया था। मामले में पुलिस ने पारस गुप्ता के पुत्र बुलेट गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…