गोपालगंज: जिले के थावे प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को फूल माला व गुब्बारा से भव्य रूप से सजाया गया था। जिसका उद्घाटन बीडियो मनीष कुमार सिंह, ने फीता काटकर किया। जबकि वैक्सीन की लाइव टेली कास्ट ऑनलाइन दिखाया जा रहा था। जिसे स्वास्थ्य कर्मियों में काफी उत्साह देखा गया। पहले दिन एक सौ स्वास्थ्य कर्मियों की लिस्ट जारी किया गया था। जिसमे डॉक्टर, आशा, एएनम, सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे। वैक्सीन के पहले डॉक्टर प्रभांजन सिंह के द्वारा हर व्यक्ति का ब्लड प्रेशर की जांच करने के बाद ही वैक्सीन कक्ष में प्रवेश कराया जाता था।
थावे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से टीकाकरण का लाइव के दौरान कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन की सुई एएनम सुभावती कुमारी द्वारा आशा कार्यकर्ता गोपलामठ गांव के कालिंदी देवी,को दिया गया। वैक्सीन की सुई लेने के दौरान किसी भी तरह का कोई परेशानी नही हुई। मंजू माला देवी, दुलारों देवी, व बिंदा देवी, अनिता देवी, संदीप कुमार, अजय कुमार को वैक्सीन देने के बाद आधे घंटे तक एक कैमरे में बैठाया गया।
उसके बाद जांच कर छोड़ दिया गया।चिकित्सा प्रभारी संजय सिंह ने वैक्सीन की सुई लेने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों से बताया कि अगले वैक्सीन के डोज तक सभी तरह का नियमों का पालन करना है। जिसमे मास्क व दो गज दूरी बनाए रखना है। कोरोना वैक्सीन की सुई लेने के बाद फिर 28 दिनों के बाद इंजेक्शन लेना है। मौके पर सीडीपीओ सदानंद दास, यूनिसेफ संजय कुमार सिंह व अंशु कुमार सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…