गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में आज सुबह एनएच 27 पर दो भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। जानकारी के अनुसार घने कोहरे की वजह से हुए इस हादसे में करीब 200 लोग घायल हो गए हैं, इसमें 8 की हालत गंभीर है। सभी घायलों को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला हादसा नगर थाना के चैनपट्टी में हुआ है। जबकि दूसरा हादसा नगर थाना के बंजारी चौक के समीप हुआ है। बंजारी चौक के समीप जो हादसा हुआ है। इस हादसे में 200 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद आप देख सकते है कि कैसे सैंकड़ो लोग अपना सामान लेकर कड़ाके की ठंड में सड़क के किनारे बैठे है। घर जाने के लिए बस संचालक ने संवाददाता के खबर भेजे जाने तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की थी।
शराबी ड्राइवर और कोहरे के चलते हुआ हादसा : पीड़ित यात्रियों का कहना है कि हिन्द ट्रेवल्स की बस हरियाणा से अररिया के लिए जा रही थी। इस बस में 200 से ज्यादा यात्रियों को जानवरों की तरह ठूंस-ठूंस कर बैठाया गया था। इस बस का ड्राइवर शराब पीकर ड्राइविंग कर रहा था और बाकी कसर कोहरे ने पूरी कर दी। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। इस हादसे में सभी यात्रियों को चोट आई है। कुछ लोगों के पैर टूट गए है तो कुछ लोगो को चेहरे पर चोट आई है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…