गोपालगंज: मंडल कारा चनावे में बंदियों में सुधारात्मक प्रवृति के विकास एवं इसके समवर्धन हेतु शिक्षा पर विशेष बल दिया जा रहा है । जेल अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि नेशनल इन्स्टिटूट ओफ़ ओपेन स्कूल के तहत अभियान चलाकर वर्तमान सत्र में कक्षा दस एवं बारह में 91 बंदियों का नामांकन किया गया है, जिसमें 07 महिला बंदी भी शामिल है। कक्षा 3,5,8 तथा व्यावसायिक कार्यक्रम हेतु अफ़िलीएशन हेतु NIOS में ऑनलाइन आवेदन भी कर दिया गया है। NIOS द्वारा पाठ्यक्रम की स्वीकृति मिलते ही इनमे भारी संख्या में नामांकन की आशा है। नामांकन हेतु कारा के अंदर ‘शिक्षा मेला’ लगाया गया ।
जिसमें बंदियों को पाठ्यक्रम की विशेषताओं एवं नामांकन हेतु जानकारी जानकारी दी गयी।दो महिला एवं दो पुरुष कक्षपालो को नामांकन में सहयोग हेतु शिक्षामित्र बनाया गया है।कक्षपाल रिंकु कुमारी, जूली कुमारी, राजकुमार ,दयानिधि कुमार और राजीव रंजन शिक्षामित्र के रूप में ने बंदियों के नामांकन हेतु अत्यंत प्रशंसनीय कार्य किया है।बंदियों को घर से आधार कार्ड मंगाने हेतु कॉल करने तथा ऑफ़िस के whatsapp नम्बर पर काग़ज़ मंगाने की सुविधा दी गयी है। फ़ोटो एवं अन्य चीजें भी कार्यालय द्वारा मुहैया करायी गयी।
कारा मुक्ति के उपरांत भी बंदी आसानी से अपना पाठ्यक्रम जारी रख सकते है। इसके लिए नामांकन में बंदी के घर का मोबाइल नम्बर दिया गया है ताकि कारामुक्ति के उपरांत बंदी को नोटिफ़िकेशन मिलता रहे। बंदियों का परीक्षा फ़ॉर्म भी जेल में ही भरा जाएगा तथा परीक्षा भी जेल में ही होगी। ख़ास बात यह है की सर्टिफ़िकेट पर जेल का ज़िक्र नहीं होगा ताकि बंदियों को असहजता का सामना नहीं करना पड़े और वो समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सके। ध्यातव्य है कि NIOS के अतिरिक्त जेल में इग्नु (उन्नीस नामांकन), महिला एवं पुरुष प्रौढ़ साक्षरता कार्यक्रम, बंदियों के बच्चों के लिए बालबाड़ी कार्यक्रम, व्यावसायिक शिक्षा हेतु RSETI कार्यक्रम भी चल रहे है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…