गोपालगंज: जिले के सिधवलिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय के प्रांगण में इंसाफ मंच के बैनर तले आठ सूत्री मांगों को ले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इंसाफ मंच के जफर जावेद ने कहा कि बाढ़ की भीषण बीभिषिका के बाद सिधवलिया प्रखंड के आम गरीबो का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. गरीबो की थाली से भोजन भी गायब है. परंतु आज तक अंचल कार्यालय द्वारा सभी बाढ़ पीड़ितों को सहायता राशि में मिलने वाली 6000 की राशि उपलब्ध नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि बाढ़ में क्षतिग्रस्त घरो का आज तक सर्वे तक नही किया गया जिससे गरीब प्लास्टिक या टूटे छत के नीचे रहने पर मजबूर हैं.
उन्होंने मांग किया कि अतिशीघ्र बाढ़ राहत मुवावजा,घरो की क्षति का मुवावजा के साथ बाढ़ में मरे हुए मवेशियों का मुवावजा अतिशीघ्र दिया जाय.धरना को रीना शर्मा,किसान नेता राघव मिश्रा, मुन्ना खान,उमेश प्रसाद यादव, हरिहर प्रसाद सहनी, प्रभुनाथ गुप्ता सहित दर्जनों नेताओ ने संबोधित किया. इस सम्बंध में अंचलाधिकारी उमेश नारायण पर्वत ने बताया कि चयनित बाढ़ पीड़ितों के खातों में राहत राशि भेजी जा चुकी है,कुछ पीड़ित जिनका खाता नम्बर या नाम मे त्रुटि के कारण अभी राहत राशि नही जा सकी है. उसको सुधारा जा रहा है. अतिशीघ्र उनके खाते में पैसा चला जाएगा.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…