परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सरारी गांव स्थित पीर बाबा के समीप बगीचे में बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार की शाम गांव के ही बबन राम के पुत्र अभय कुमार उर्फ राजू राम की बगीचे में बुलाकर व गोली मारकर हत्या कर दी थी। पोस्टमार्टम के बाद युवक शव पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने थाना क्षेत्र के मांझी-बरौली मुख्य पथ पर सरारी पीर बाबा के समीप बैरियर लगा सड़क जाम कर प्रदर्शन किया तथा इस घटना में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी तथा मृतक के स्वजन को मुआवजा की मांग करते हुए अगजनी कर नारेबाजी भी की। ग्रामीण व स्वजनों का कहना था कि जब तक वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं अधिकारी आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन एवं मृतक के स्वजन को मुआवजा राशि का आश्वासन नहीं दे देते सड़क जाम जारी रहेगा।
सड़क जाम की सूचना पर मिलते ही महाराजगंज के पुलिस इंस्पेक्टर राम बिहारी राय, गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष सूरज कुमार, जामो थानाध्यक्ष राजू कुमार, अंचलाधिकारी अरुण कुमार सरोज दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे तथा सड़क जाम कर रहे लोगों को आरोपितों की गिरफ्ताारी एवं मृतक के स्वजन को आर्थिक सहायता व मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर सड़क जाम हटाया। पदाधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए तथा सड़क जाम हटा। सड़क जाम पूर्वाह्न करीब 11 बजे से शाम चार बजे तक रहा। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। सड़क जाम हटते ही आवागमन बहाल हो गया।
ज्ञात हो कि अभय कुमार उर्फ राजू राम अपने गांव सरारी में कुछ लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रहा था, तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और उसे बुलाकर गांव के पीरबाबा के समीप ले गए और किसी बात पर उसे गोली मार कर फरार हो गए। गोली की आवाज सुनते ही काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और घायल को इलाज के लिए गोरेयाकोठी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने घायल की स्थिति गंभीर बता सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां जाते ही उसकी मौत हो गई। समाचार प्रेषण तक मृतक के स्वजन द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।
अभय कुमार उर्फ राजू राम की मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल
गोरेयाकोठी थाना के सरारी निवासी बबन राम के पुत्र अभय कुमार उर्फ राजू राम की मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी पुतुल देवी, भाई सिराज राज, मां उर्मिला देवी, पिता बबन राम समेत अन्य स्वजनों के चीत्कार गांव में शोक का माहौल कायम है। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। मृतक की पत्नी अपने दूधमुंहे बच्चे को गोद में लेकर रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी। उसे आसपास की महिलाएं संभाल रही थी। मृतक दो भाइयों में बड़ा था।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…