परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड व जामो बाजार थाना क्षेत्र के मांझी-बरौली हाईवे पर मझवलिया गांव में रविवार को बाइक की आमने-सामने की टक्कर में ग्रामीण चिकित्सक सुदामा प्रसाद की मौत हो गई थी। उनकी मौत के दूसरे दिन सोमवार को भी दिन भर सिसकियों की आवाज उठती रही। चिकित्सक के घर सगे-संबंधी पहुंचते रहे और स्वजनों को ढाढ़स बंधाते रहे। स्वजनों के रोने से उस रास्ते से गुजर रहे लोग भी शोकाकुल हो जाते हैं। वहीं स्वजनों को ढाढ़स बंधाने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ दरवाजे पर उमड़ी हुई थी। ग्रामीणों द्वारा नम आंखों से चिकित्सक डा. सुदामा प्रसाद का दाह संस्कार किया गया।
ज्ञात हो कि चिकित्सक डा. सुदामा प्रसाद काफी मिलनसार स्वभाव के थे। इधर समाचार प्रेषण तक मामले की प्राथमिकी नहीं की हो सकी थी। ज्ञात हो कि रविवार को सुदामा प्रसाद बाइक से घर लौट रहे थे। उनकी मझवलिया बाजार पर ही एक क्लिनिक भी है। जैसे ही वे घर के नजदीक पहुंचे, सामने से आ रहे बाइक सवार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में जहां सुदामा प्रसाद की मौत हो गई थी, वहीं टक्कर मारने वाले बाइक का चालक भी घायल हो गया था। उसका भी किसी निजी अस्पताल में इलाज कराने की बात सामने आ रही है। थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि आवेदन मिलते ही प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…