परवेज अख्तर/सिवान: गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई स्टेट हाईवे 73 पर मंगलवार को बस के धक्के से एक बाइक चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हुस्सेपुर नंद निवासी काशीनाथ के 28 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है। अमित बाइक से पूरब की ओर जा रहा था। तभी सिसई के सामने बस ने उसे धक्का मार दिया। हिमगिरी बस पटना से आ रही थी। धक्का लगने के तुरंत बाद बाइक सवार अमित की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की खबर पाते ही थानाध्यक्ष रणधीर कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। घटना से आक्रोशित लोग शव के पास जमा हो गए। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
सिसई गांव में एसएच-73 पर सड़क दुर्घटना में हुई मौत को लेकर थाना क्षेत्र के कन्हौली निवासी काशीनाथ प्रसाद के पुत्र अमित कुमार मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। घर के परिजन दहाड़ मार कर रोने चिल्लाने लगे। पूरा परिवार चीख-पुकार करने लगा। मृतक तीन भाई था। घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक अमित कुमार सीवान से अपने कपड़ा का दुकान पर कन्हौली आ रहा था तो सिसई के पास एक बस ने धक्का मार दिया। जहां पर घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना को सुनकर कन्हौली बाजार पर व्यवसायियों में अफरा तफरी मच गई तथा बाजार पर मातम छा गया। घटना को बाजार के व्यवसायियों ने काफी दुखद बताया।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…