परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को आयोजित शिविर में दिव्यांगजनों को सम्मानित कर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल व विधायक देवेशकांत सिंह की मौजूदगी में सहायक उपकरण उपलब्ध कराए गए। इस दौरान कई क्षेत्रों से पहुंचे दिव्यांगजनों के चेहरों पर खुशी भी देखी गई। भारत सरकार के सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय व दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग से संबद्ध योजना के तहत चयनित दिव्यांगों को उनकी सहूलियत के लिए सहायक उपकरण सौंपे गए। इस दौरान सांसद व विधायक ने संयुक्त रुप से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं।
दिव्यांगजनों को सामान्य लोगों की ही तरह हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसका परिणाम भी दिख रहा है। दिव्यांगजन आज खेल, व्यवसाय सहित अन्य क्षेत्र में अपनी कामयाबी का झंडा बुलंद कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे भी ऐसे लोगों को हमेशा सम्मान की दृष्टि से देखें। शिविर में 178 दिव्यांगजनों के बीच निःशुल्क ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, एल्बो क्लच व अन्य सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। मौके पर विधानसभा संयोजक प्रमोद कुमार तिवारी, बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सहायक प्रबंधक राकेश पांडेय, वशी अहमद खां, विधायक के निजी सचिव सोनू सिंह, देवेंद्र गिरि, श्यामकिशोर तिवारी, रंजय गुप्ता, पीयूष श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…