✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के खगनी से सैदपुरा व चिठई से फतेहपुर की बनने वाली सड़क का गुरुवार को शिलान्यास भाजपा विधायक देवेशकांत सिंह ने किया। इस संबंध में निजी सचिव सोनू कुमार सिंह ने बताया कि चिठई से फतेहपुर की 1.610 किलोमीटर की बनने वाली सड़क के निर्माण पर एक करोड़ 67 लाख 27 हजार व खगनी से सैदपुरा की 1.470 किलोमीटर की बनने वाली सड़क के निर्माण पर एक करोड़ 53 लाख 28 हजार रुपए खर्च होंगे। दोनों ही सड़कों का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हो रहा है।
शिलान्यास के बाद विधायक ने सैदपुरा व खगनी में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं व राज्य सरकार की कमियों को गिनाते हुए बढ़ता गोरेयाकोठी का नारा दिया। उन्होंने कहा कि आज गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र विकास के हर पैमाने पर खरा उतर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री दिमागी रूप से बीमार दिख रहे हैं। उनके सदन में बोलने व कार्य करने में भी अब यह दिखने लगा है। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर सीएम के दिए गए बयान का भी जिक्र किया। विधायक ने कहा कि मुस्लिमों को भाजपा का डर दिखा महागठबंधन अपनी राजनीति कर रही है। वहां सिर्फ और सिर्फ परिवारवाद ही है। इस मौके पर विधानसभा संयोजक प्रमोद कुमार तिवारी, देवेंद्र गिरि, कुबेर प्रसाद, वशी अहमद खां, अंकज कुमार सिंह, मुकुल रंजीत यादव, अखिलानंद सिंह आदि मौजूद थे।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…