परवेज अख्तर/सिवान: गोरेयाकोठी भाजपा विधायक देवेशकांत सिंह ने अपने आवास पर मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में जिला मुख्यालय में 10 दिसंबर को आयोजित होने वाले अनुसूचित जाति महापंचायत में अधिक से अधिक इस वर्ग के लोगों को शामिल कराने के मुद्दे पर चर्चा की। विधायक ने कहा कि महापंचायत में इस वर्ग से करीब तीन हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। विधानसभा संयोजक प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के गोरेयाकोठी, लकड़ी नबीगंज व बसंतपुर प्रखंड के सभी 42 पंचायतों से दो से तीन वाहन अनुसूचित जाति के लोगों को महापंचायत में शामिल कराने की योजना है। इसमें तीन हजार से अधिक लोग भगा इसके लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है।
विधायक ने कहा कि संविधान निर्माता डा. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 67वीं पुण्यतिथि पर महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। बैठक के दौरान प्रमोद कुमार तिवारी, देवेंद्र गिरि, जितेंद्र सिंह, सुनील कुमार, अमरनाथ शर्मा, अखिलेश पांडेय, रामेश्वर मांझी, राजू राम, श्यामकिशोर तिवारी समेत अन्य लोगों ने भी अपना विचार रखते हुए कहा कि महापंचायत आयोजित करने का मकसद है कि सरकार को भी इस वर्ग के ताकत का एहसास हो। महापंचायत के माध्यम से इस वर्ग की मांगों को रखते हुए आवाज बुलंद की जाएगी। इस अवसर पर विनय कुमार गिरि, चंदन कुमार राम, प्रभुनाथ सिंह, रंजय कुमार, कुबेर प्रसाद, राजेश्वर साह आदि मौजूद रहे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…