परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो थाना के जामो बाजार के पश्चिम दिशा स्थित सरकारी नाला के कुछ हिस्से पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है। दो दिन पूर्व ही स्थानीय कुछ लोगों ने गोरेयाकोठी राजस्व अधिकारी को अतिक्रमित भूमि की जांच कराने के लिए आवेदन दिया। राजस्व अधिकारी ने इस संंबंध में एडीएम को आवेदन देने को कहा। ग्रामीण शशिकांत शर्मा, सुग्रीम कुशवाहा, शैलेश कुशवाहा, प्रेम कुशवाहा, पप्पू कुमार, अशोक चौधरी, व्यासमुनि प्रसाद, राजेश कुमार, मनीर मियां आदि का कहना है कि यदि प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि इस समस्या का समाधान नहीं कराते हैं तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा। बताया जाता कि जामो बाजार के मांझी-बरौली मुख्य पथ पर पश्चिम दिशा में सरकारी नाला की 18 कट्ठा भूमि है।
इसमें अधिकांश लोगों घरों का पानी करीब एक दशक से गिरता था, लेकिन इस भूमि के कुछ हिस्से में लोगों द्वारा पक्का निर्माण करा अतिक्रमण कर लिया गया है। इस कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है। बरसात के दिनों में यहां की हालत नारकीय हो जाती है। बरसात का पानी सड़क पर जमा होता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले ही वर्ष जब मांझी- बरौली मुख्य पथ का बनाया गया तो सड़क के दोनों किनारे सड़क का निर्माण कराया गया, लेकिन दुर्भाग्य है कि जामो बाजार के नाले का पानी की निकासी नहीं होने से यहां की स्थिति नारकीय हो जाती है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार अंचलाधिकारी से की, लेकिन आश्वासन के सिवा उन्हें कुछ नहीं मिला। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत विधायक देवेशकांत सिंह से की। विधायक ने इसका स्वयं जायजा लिया और अंचलाधिकारी को जांच के आदेश भी दिए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…