✍️परवेज अख्तर/सिवान: गोरेयाकोठी विधानसभा के खवासपुर पंचायत में शुक्रवार को जदयू द्वारा ‘संसद सद्भाव की बात’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रदेश महासचिव सह गोरेयाकोठी विधानसभा प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल ने कहा कि इंडिया गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी। इस गठबंधन की एकजुट के सूत्रधार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रयास अब रंग लाने लगा है। उन्होंने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि देश में नीतीश कुमार एकमात्र नेता हैं, जिनकी स्वच्छ छवि व बेदाग चेहरा है। विकास पुरुष व सुशासन के लिए देश और दुनिया में जाने जाते हैं।
सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने लोकतंत्र को बचाने के लिए जिस उद्देश्यों से विपक्षी एकता का पहल किया था, अब वह उद्देश्य सफल होते दिख रहा है और मुंबई में आयोजित होने वाली इंडिया गठबंधन के तीसरी बैठक में कुछ तय होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी नेता मुख्यमंत्री को संयोजक बनाना चाहते हैं, अगर वे स्वीकार कर लेते हैं तो विपक्षी एकता के हित में बहुत अच्छी होगी। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष शिवजी ठाकुर, प्रखंड संगठन प्रभारी हरेराम कुशवाहा, पंचायत संगठन प्रभारी पान मोहम्मद, मेवालाल राम, वाल्मीकि राम, संतोष राम, प्रभावती देवी, लालमुनी देवी आदि उपस्थित थीं।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…