परवेज अख्तर/सिवान: गुठनी बाजार को स्थानीय प्रशासन द्वारा शनि व रविवार को पूर्णतया बंद करा देने के बाद तीसरे दिन सोमवार को जब बाजार खुला तो ग्रामीणों की अप्रत्याशित भीड़ लग गयी और वाहनों के परिचालन से सड़क जाम हो गया. सोमवार प्रातः जब सब्जी, फल, दूध, किराना, मीट-मछली सहित अन्य खाद्य पदार्थ की दुकाने जब खुली तो पूरे चार घंटे 7 से 11 बजे तक काफी भीड़ लगी रही जरूरतमंद लोगों की. भीड़ इतनी बढ़ गयी कि गुठनी मुख्य बाजार के मेन रोड पर वाहनों के कारण जाम लग गया और कंधे पर अर्थी लिये लोगों को भीड़ में करीब 20 मिनट तक फंसना पड़ गया हालांकि ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुये मेहनत कर अर्थी का रास्ता साफ करवाया.
स्थानीय प्रशासन द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के शनिवार सुबह प्रचार करते हुये सभी दुकाने बंद करवा दी थी कि शनिवार और रविवार को पूर्णतया लॉक डाउन रहेगा. कोई मेडिकल के अलावा कोई दुकानें नहीं खुलेंगी. प्रशासन के इस निर्देश से ग्रामीणों सहित दुकानदारों को काफी परेशानी हुयी थी और उसके बाद जब सोमवार को उपरोक्त दुकाने खुली तो समय निर्धारित रहने के कारण काफी भीड़ लग गयी और इस दौरान पुलिस प्रशासन के तरफ से कोई व्यवस्था या गश्त नही किया गया जिससे लोग लापरवाह दिखे. लोगों की लापरवाही के कारण लगी भीड़ से संक्रमण को फैलने का काफी भय बना रहता है परंतु आदत से मजबूर लोग इस बात को समझने को तैयार नहीं. सामाजिक कार्यकर्ता सह जिला पार्षद समरजीत सिंह ने लोगों से आग्रह किया है कि अनावश्यक भीड़ का हिस्सा न बने और कोविड गाईडलाइन का पालन करे. जिससे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…