परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड में मध्याह्न भोजन (एमडीएम) खाने के लिए जहां राज्य सरकार ने पहले से ही नियम और व्यवस्थाएं बनाकर इसे लागू किया था वह प्रखंड में पूरी तरह असफल साबित हो रही है। प्रखंड के मटिकोड़वा स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के छात्रों को एमडीएम खाने के लिए खुद अपने पैसों से पत्तल खरीदना पड़ रहा है। वहीं विगत कई महीनों से मेन्यू के हिसाब से भी एमडीएम नहीं बनाया जा रहा है जबकि बच्चों द्वारा इसका विरोध करने पर प्राचार्य द्वारा उन पर दबाव बनाया जाता है।
इस संबंध में पूछने पर प्राचार्य सर्वनाथ सिंह ने नाराजगी जाहिर की और बताया कि बच्चे अपने मर्जी से पत्तल खरीदकर उसमें भोजन करते हैं। वहीं इस तरह के कार्रवाई से प्रखंड के सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और परिजनों ने नाराजगी व्यक्त की है। लोगों का आरोप है कि इसमें कई छात्र काफी गरीब तबके के हैं जिनके पास नियमित तौर पर पत्तल खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं। उस हालात में वह आखिर कैसे रोज रोज पत्तल खरीद सकते हैं। इस संबंध में बीईओ तारकेश्वर गुप्ता ने स्पष्ट कहा कि अगर इस तरह का मामला है तो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी गंभीरता से जांच की जाएगी। और ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…