परवेज अख्तर/सिवान: गुठनी माले कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की दोपहर बढ़ती आपराधिक घटनाओं के खिलाफ थाने का घेराव किया। माले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में जमा होकर पुलिस के खिलाफ रोष व्यक्त किया। इसका नेतृत्व माले नेत्री सोहिल गुप्ता ने किया। माले नेताओ ने थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा। सोहिला गुप्ता ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि फ्लोर में मासूम के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के आरोपित को स्पीडी ट्रायल के तहत फांसी की सजा दी जाय। उन्होंने थानाध्यक्ष के समक्ष स्पष्ट कहा कि पासपोर्ट इंक्वायरी में पैसा, वाहन चेकिंग के नाम पर वसूली और पुलिस की मनमानी से आम लोग त्रस्त हो गए हैं।
उनका आरोप था कि पुलिस किसी भी मामले में पैसा लिए बैगर कोई काम नहीं करती है। उन्होंने जिले से वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग की। थानाध्यक्ष द्वारा सभी मामलों के त्वरित निष्पादन के आश्वासन पर धरना खत्म हुआ। इस दौरान माले नेताओं ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार व जुर्म के खिलाफ असंतोष जाहिर किया और इसमें शामिल आरोपितों को सख्त सजा दिलाने की मांग की। मौके पर रविन्द्र पासवान, नमीलाल पासवान, जयराम यादव, विन्दा देवी, सलहंती देवी, शेषनाथ राम, इंद्रजीत कुशवाहा, रामप्रवेश मांझी, कुंवर जी विश्वकर्मा व राज चौहान थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…