परवेज अख्तर/सिवान: दरौली-गुठनी मुख्य मार्ग पर देवरिया के समीप सोमवार की सुबह दूल्हे की कार पुलिया से नीचे गिर गई। जिसमें सवार आधा दर्जन लोगों को आंशिक रूप से चोट आई। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दरौली की तरफ से आ रही कार अचानक अनियंत्रित होकर पुलिया में गिर गई। जिसकी आवाज सुनकर आसपास के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंचे। कार में सवार सभी लोगों को कड़ी मश्क्कत के बाद बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना दरौली थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल व गुठनी के प्रभारी थानाध्यक्ष दशरथ सिंह को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों की पहचान यूपी के भाटपार थाना क्षेत्र के जगौर गांव निवासी निखिल मिश्रा, आशीष मिश्रा, प्रतिभा मिश्रा, श्रेया कुमारी, निखिल कुमार के रूप में की।
उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि बारात भाटपार के जगौर गांव के नर्वदेश्वर मिश्रा के यहां से भिटौली गांव के राजेश पांडेय के घर आयी थी। वापस जाने के दौरान दूल्हे की कार अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिर गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है। चर्चा है कि ड्राइवर के सो जाने से घटना हुई है। ग्रामीणों की माने तो पानी कम होने से जान माल का नुकसान नहीं हुआ, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…