हाजीपुर: एक ब्रेक के बाद रविवार को कोविड वैक्सीनेशन महाभियान के तहत टीकाकरण अभियान संचालित हुआ। जिले 168 वैक्सीनेशन सेन्टरों पर रविवार को रिकॉर्ड 45 हजार 573 लाभुकों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया। कोविड वैक्सीनेशन महाभियान के तहत जिन लाभुकों को टीका लगाया गया, उनमें से ज्यादातर लाभुकों को कोविशील्ड वैक्सीन से टीकाकरण किया गया है। कोविशील्ड वैक्सीन से 45 हजार 838 लाभुकों को प्रथम व द्वितीय डोज एवं 45 लाभुकों को को-वैक्सीन की द्वितीय डोज का टीका लगाया गया है। जिले में कोरोना से बचाव के लिए टीका लेने वाले लाभुकों की संख्या 08 लाख से अधिक हो गई है। संभावित तीसरी लहर को देखते हुए लाभुकों में टीका लगवाने के लिए उत्साह चरम पर है।
सुबह से ही वैक्सीनेशन सेन्टरों पर लाभुकों की लंबी कतार लग रही है, जिसके कारण कोरोना गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टेसिंग का पालन तक नहीं हो रहा है। अधिकांश लोग बिना मास्क के दिख रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। रविवार को रुक-रुककर बारिश के बावजूद वैक्सीनेशन सेन्टरों पर लाभुकों की भीड़ रही है। वैक्सीनेशन सेन्टरों पर अधिक भीड़ जुटने से बुजुर्गों एवं महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है। वैक्सीनेशन सेन्टर पर वरीय नागरिकों के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन काउंटर की व्यवस्था नहीं किए जाने उन्हें टीका लगवाने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. उदय नारायण सिन्हा ने बताया कि लाभुकों की सुविधा को देखते हुए जिले में 168 वैक्सीनेशन सेन्टर बनाया गया है। वैक्सीनेशन सेन्टर पर रविवार को 45573 लाभुकों का टीकाकरण हुआ है जिसमें भगवानपुर प्रखंड में 3810 लाभुकों ने टीका लिया है। इसी तरह बिदुपुर में 3019 लाभुक, चेहराकलां में 2000, देसरी में 2000, गोरौल में 2510, सदर अस्पताल द्वारा नगर भवन एवं स्थानीय विधायक के कार्यालय परिसर स्थित वैक्सीनेशन सेन्टर पर 1310, हाजीपुर पीएचसी में 3430, जंदाहा में 2680, लालगंज में 4000, महनार में 2530 लाभुकों का टीकाकरण किया गया है। जिला प्रतिरक्षण विभाग के वीसीसीएम प्रकाश वर्मा ने बताया कि महुआ में 3500 लाभुकों का टीकाकरण किया गया है। इसी तरह पातेपुर में 3006, पटेढ़ी बेलसर में 2000, राघोपुर में 1868, राजापाकर में 1900, सहदेई बुजुर्ग में 1900 एवं वैशाली प्रखंड में 4110 लाभुकों का टीकाकरण किया गया है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…