परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के सहुली पंचायत के रफीपुर महादलित बस्ती में तीन डीलरों के खिलाफ बुधवार को दर्जनों उपभोक्ताओं ने जमकर आक्रोश जताया। यह आक्रोश स्थानीय तीन डीलरों के खिलाफ जताया। जहां डीलरों में शकलदेव यादव, वशिष्ठ पांडेय व राजेश महतो शामिल हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि पिछले तीन माह से संबंधित डीलरों द्वारा राशन व किरासन नहीं दिया जा रहा है। जबकि डीलरों द्वारा बोला जाता रहा है कि फिंगर प्रिंट नही देंगे तो राशनकार्ड रद्द कर दिया जाएगा। इस समस्या के संदर्भ में महादलित बस्ती के दर्जनों लोग एमओ राकेश रंजन व एसडीओ के पास लिखित शिकायत किए थे।
बावजूद दलित बस्ती के उपभोक्ताओं को राशन व किरासन नहीं मिला। वहीं संबंधित डीलरों के पास कुछ उपभोक्ता राशन का उठाव करते हैं जहां उन्हें पांच किलो राशन के बदले चार किलो राशन दिया जाता है और रुपये पांच किलो का लिया जाता रहा है। इस संदर्भ में एमओ राकेश रंजन ने कहा कि वंचित उपभोक्तओं को शीघ्र राशन उपलब्ध कराया जाएगा। आक्रोश जताने वालों में श्रीभगवान राम, संजय राम, धनु राम, अमरनाथ राम, बबलू राम, विमला देवी, सुरेश कुमार, रमावती देवी, दुलारी देवी, गीता देवी, शैल देवी, संकेशा देवी, सबिता देवी, देवन्ति देवी, कुंती देवी, सोनिया देवी व कन्हैया राम थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…