परवेज अख्तर/सीवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के उसरी बुजुर्ग स्थित शिव मंदिर परिसर में चल रहे श्रीराम जन्मोत्सव समारोह के दूसरे दिन राष्ट्रीय राम कथा वाचक परम पूज्य राजन जी महाराज के मुखारविंद से रामकथा का वर्णन किया. कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुये अपने वर्चुअल (आनलाईन ) चल रहे कथा का अपने अपने घर पर सपरिवार श्रद्धा भाव से श्रीराम कथा श्रवण कर आनंद लिया. कहा कि भगवान पर तर्क नहीं करना चाहिए. कल करें सो आज कर आज करें सो अब करने का मतलब ईश्वर की वंदना भजन कीर्तन भी मनुष्य को अपने जीवन में सही समय पर करना चाहिए. क्योंकि मनुष्य का जीवन क्षणभंगुर है.
मनुष्य जिस धन को कमाने में अपना जीवन बिता देता है. वो धन मानव को जीवन का एक क्षण भी नहीं दे सकता है. एक प्रसंग मे उन्होंने कहा कि शिव के अराध्य भी भगवान श्री राम है. ये सभी वेद पुराण में भी कहा गया है. पार्वती ने भगवान शिव से कहा मेरे मन में ये भ्रम है कि राम ब्रह्म है, तो राम क्यों पत्नी वियोग में रोते थे. इसलिए भगवान शिव से पार्वती ने राम कथा कहने का अनुरोध किया. निर्गुण ब्रह्म के सगुण ब्रह्म कैसे बने ये कथा बताने का अनुरोध किया. ज्ञान, भक्ति, वैराग्य भी बताने का अनुरोध किया जो भगवान को जान लिया उसे और किसी चीज की लालसा नही रहती है. भगवान हर कण में व्याप्त है, उसे देखने के लिए वो आंखें होनी चाहिए.
कलयुग में भी भगवान उसके लिए आते है. जो उसके प्रेम मे पागल हो जाता है. बिना श्रीराम को जाने ये संसार जीव मुक्त होने वाला नहीं है. जो भगवत कथा के आयोजन के लिए रचना करने वाले होते है वो धन्य है.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…