✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
नपं हसनपुरा के गोला बाजार व हसनपुरा के कथित ठेकेदार द्वारा बाजार में अवैध वसूली करने के खिलाफ शुक्रवार को सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व राजद प्रखंड अध्यक्ष शारिक इमाम ने की.स्थानीय सब्जीमंडी के दुकानदारों का आरोप है कि बाजार का ठेकेदार मोहमद तौहीद हुसैन सभी दुकानदारों के साथ साथ वाहन वालों से भी जबरन कौड़ी वसूली करते है. इस मामले में ठेकेदार का कहना है कि अभी मात्र मछली हट्टा वाले दुकानदारों से ही कौड़ी वसुली हुआ है. वहां पर खोमचे वालों से कुछ लोगो ने कौड़ी देने से मना कर दिया है. उनका कहना है कि तुम बाजार का डाक क्यों लिऐ हो.
अभी एक अप्रैल से अन्य किसी भी दुकानदारों ने अपना कौड़ी नहीं दिया है. जिससे राजस्व की क्षति हो रही है.इस बार बाजार का डाक 5 लाख 19 हजार दो सौ रुपया में हुआ है. जहां पहले के ठेकेदार कौड़ी लेते थे, इस बार वहां के दुकानदार कौड़ी देने में आना कानी कर रहे है. सूचना के पश्चात पहुंचे नपं के ईओ हरिश्चंद्र ने ठेकेदार और दुकानदारों की समस्याओं से अवगत हुए. ठेकेदार से कहा कि आप बाजार का डाक लिए है. इसलिए वाहन को छोड़कर सिर्फ बाजार का ही कौड़ी वसूली करें.वहीं शुक्रवार को पूरे दिन सब्जीमंडी और मछली हट्टा आदि की दुकानें बंद होने से लोगों को काफी परेशानी हुई. मौके पर अजय प्रसाद, बासुदेव प्रसाद, दीपक कुमार गुप्ता, राजकिशोर साह, सत्यदेव प्रसाद, सुनिल प्रसाद, मिथुन कुमार व रामाशंकर भगत, वीरेंद्र गुप्ता व छोटे मियां, रवि कुमार,अमृत प्रसाद आदि उपस्थित रहे.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…