परवेज अख्तर/सिवान: पर्व त्योहार को लेकर नगर थानाध्यक्ष अजय कुमार पंडित की अध्यक्षता में सोमवार को शांति समिति की बैठक बुलायी गयी। इस दौरान पर्व त्योहार को आपसी सौहार्दपूर्वक मनाने पर जोर दिया गया। छठ पर्व के दौरान कोविड-19 नियमों का पालन करने की बात कही गयी। साथ ही कहा गया कि हो सके तो घर पर ही छठ पर्व घर पर ही मनाएं। मौके पर राजीव रंजन राजू, विकास कुमार सिंह, सुधीर कुमार जायसवाल, कृष्णा जी, उमैर फरीद, दयानंद प्रसाद, सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
इधर एमएचनगर थाना कैम्पस में सोमवार की शाम 4 बजे बीडीओ राजेश्वर राम, सीओ प्रभात कुमार व थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक दीपावली व छठ पूजा में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई। जिसमें सभी पदाधिकारियों ने बताया कि दीपावली में तेज धमाके वाले आतिशबाजी से बचें, आतिशबाजी से वायुमंडल के प्रति दुष्प्रभाव की भी जानकारी दी। वहीं छठ पूजा के बारे में बताया कि छठ घाटों पर सुरक्षा के कदम स्थानीय जनप्रतिनिधि को पूजा समिति के सदस्य द्वारा सहयोग करेंगे। ताकि किसी भी पूजा करने वाले व्रती को तकलीफ न हो।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…