परवेज अख्तर/उचकागांव (गोपालगंज):- जिले हथुआ एसडीओ अनिल कुमार रमन और एसडीपीओ अशोक कुमार चौधरी द्वारा चेहल्लुम पर्व के बाद रविवार की सुबह मीरगंज नगर के डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। मीरगंज नगर के वार्ड नंबर 3 निवासी इंटर की छात्रा पूजा कुमारी और वृद्ध शेषनाथ मांझी की डेंगू से मौत के बाद हरकत में आई प्रशासन की मीरगंज नगर पर निगाहें जम गई है। इस दौरान एसडीओ ने मीरगंज नगर प्रशासन द्वारा किए जा रहे बचाव कार्य का भी जायजा लिया। इस दौरान मीरगंज नगर उपाध्यक्ष धनंजय यादव और वार्ड नंबर 3 के वार्ड पार्षद मिथिलेश तिवारी ने बरसात के बाद मीरगंज नगर में जगह-जगह हुए जलजमाव के कारण मीरगंज नगर में डेंगू के महामारी का रूप ले रहे स्थिति से एसडीओ को अवगत कराया। नगर उपाध्यक्ष धनंजय यादव ने बताया कि मीरगंज नगर में डेंगू के विकराल रूप लेने के बाद दो लोगों की हुई मौत और पांच दर्जन से अधिक लोगों में डेंगू के लक्षण सामने आने के बाद नगर प्रशासन द्वारा बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। नगर प्रशासन द्वारा इसी क्रम में मीरगंज नगर के सफाई कर्मियों के माध्यम से वार्ड नंबर 3 प्रज्ञा नगर छठ घाट में पोखरे और आसपास के जलकुंभी और अन्य गंदगी की सफाई भी शुरू कर दी गई है। जबकि जगह-जगह जलनिकास के समस्या वाले जगहों से पंपिंग सेट के माध्यम से जल निकासी का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। सभी वार्डों में नगर पंचायत में उपलब्ध फागिंग मशीनों से फागिंग का भी कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि पूर्व में उपलब्ध 16 फॉगिंग मशीनों में मात्र आधा दर्जन फागिंग मशीनें ही अभी चलने योग्य है। मीरगंज नगर में उचकागांव स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू के लिए कोई पहल नहीं करने की जानकारी मिलने के बाद एसडीओ अनिल कुमार रमन ने फोन पर डीएम अरशद अजीज से बात कर नगर में डेंगू के वास्तविक की स्थिति से अवगत कराते हुए नगर क्षेत्र में निशुल्क डेंगू जांच शिविर लगाने की मांग की। निरीक्षण के बाद एसडीओ अनिल कुमार रमन ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों में डेंगू के मरीजों की जानकारी लेने के लिए सभी अनुमंडल के सभी स्वास्थ्य प्रभारियों के साथ अनुमंडल मुख्यालय में बैठक की जाएगी और उसके बाद आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया जाएगा।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…