✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
पुरानी पेंशन योजना के समेत विभिन्न मांगों को लेकर बिहार राज्य राजपत्रित कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में नई दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाले धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जिले के 50 स्वास्थ्य कर्मचारी बुधवार को वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस रवाना हो गए। वे तीन नवंबर को धरना में शामिल होंगे। इस मौके पर प्रमंडलीय मंत्री सुधीर कुमार ने कहा कि तत्कालीन सरकार ने एक अध्यादेश के जरिए कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा की गारंटी पुरानी पेंशन योजना का समाप्त कर जनवरी 2004 तथा बिहार में सितंबर 2005 से नई अंशुदाई पेंशन योजना लागू कर दी है।
इसके बाद वाली सरकार ने नई बिल लाकर नई पेंशन योजना को कानूनी आधार दे दिया। वैश्विक महामारी कोरोना के नाम पर कर्मचारी व पेंशनरों के 18 माह के महंगाई भत्ता को रोक ली गई। 15 सामाजिक सुरक्षा कानून को मिलाकर एक किया जा रहा है। इसके अलावा भी अन्य कई तरह की मांग शामिल है। धरना में शामिल होने के लिए रवाना होने वालों में प्रमंडलीय मंत्री सुधीर कुमार, जिला मंत्री हरेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार राम, सिद्धि कुमार, अंजनी कुमार सहाय, ब्रजकिशोर प्रसाद, मुकेश कुमार, आदि शामिल हैं।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…