परवेज अख्तर/सिवान : पंचम अंतरराष्ट्रीय योग शिविर के मौके पर जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों में शुक्रवार की सुबह योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया, इसमें बच्चों से बूढ़ों तथा महिला-पुरुषों ने भी भाग लिया। इस दौरान योग से निरोग होने के गुर सिखाए गए तथा स्वस्थ शरीर के लिए इसके महत्व बताए गए। इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। शहर के वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन जिला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ चालक डा. विनय कुमार सिंह व नप के उपसभपति बबलू साह ने किया। कार्यक्रम के शुभारंभ में सुरेंद्र तिवारी ने योग गीत ‘योगवा करल भइया रहब निरोगवा’ प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। सामूहिक योग प्रदर्शन के दौरान आयोजन में जुटे लोगों को आसन व प्राणायान का अभ्यास कराया गया। इस मौके पर शिविर में प्रो. रामचंद्र सिंह, योग गुुरू सुनील कुमार सिंह ने विभिन्न योगासन की जानकारी दी तथा इसके लिए प्रचार पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रभात रंजन ने तथा शांति पाठ राघव प्रसाद ने किया। इस मौके पर रामदेव विचार मंच के अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, राकेश चौबे, राजेश कुमार, संकल्प आनंद, रमेश यादव, ओसिहर रंजन, अरविंद गुप्ता, अमित सिंह, अल्ताफ हुसैन, कीर्तिनारायण सिंह, रामबाबू राय, सुमित कुमार गुप्ता, अनिकेत कुमार, साकेत पराशर, आशी कुमार उपस्थित थे। इधर मंडल कारा स्थित प्रेम वाटिका में योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन काराधीक्षक राकेश कुमार ने किया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए काराधीक्षक ने कहा कि आज की बदलती जीवनशैली के कारण मानव में तनाव, गुस्सा, बेचैनी व हिंसा की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…