परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के जामो थाना क्षेत्र के डूमरा गांव निवासी अखिलेश कुमार तिवारी के घर को शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बना लिया. घर की चाहरदीवारी फांदकर घर में घुसे चोरों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर गये. इसके बाद लोहे के गोदरेज का लॉक खोल उसमें रखा 60 हजार नगदी, सोने का मंगलसूत्र, हार, चेन, झुमका, दो अंगूठी, मांग टीका, नथिया, दो जोड़ी पायल समेत करीब 2 लाख रुपये से अधिक मूल्य के आभूषण की चोरी कर ली. इसके बाद चोर पीछे दरवाजे से फरार हो गए. सुबह जब घर की महिलाओं व परिजनों की नींद खुली तो उक्त कमरे का दरवाजा खुला तो हक्का-बक्का रह गये. इसके बाद अंदर जाकर देखा तो गोदरेज का लॉक टूटा हुआ. यह देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पडी. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के करीब दो घंटे तक जब पुलिस नहीं पहुंची तो आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गये. आक्रोशितों ने डूमरा बाजार स्थित हरदिया-जामो मार्ग को जाम कर विरोध-प्रदर्शन करने लगे. उग्र लोगों का कहना था कि पुलिस अज्ञात चोरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार करे. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया, परंतु लोग मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद जनप्रतिनिधियों ने बीच-बचाव कर किसी तरह से आक्रोशितों को शांत करा जाम हटवाया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई का भी भरोसा दिया. विरोध प्रदर्शन करने वालों में निक्कू तिवारी, संतोष उपाध्याय, दीनानाथ तिवारी, गुड्डू श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह, हरि किशोर मिश्रा, संतोष उपाध्याय, बिंदेश्वरी मिश्रा, अनल मिश्रा, राधाकांत मिश्रा, सत्यानंद तिवारी, दूधनाथ तिवारी, प्रिंस मिश्रा समेत काफी संख्या में नाराज ग्रामीण शामिल थे. जामो थाना अध्यक्ष सूरज कुमार व शशि शेखर रंजन को पीड़ित द्वारा लिखित आवेदन देकर अज्ञात बदमाशों को आरोपी बनाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि चोरी का उद्भेदन कर चोरों को चिन्हित करते हुए यथाशीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…