परवेज अख्तर/सिवान:
जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के टेकनिया गांव निवासी कस्टम इंस्पेक्टर के घर हुयी चोरी की घटना के किसी नतीजे पर गुठनी पुलिस अभी नहीं पहुच सकी थी कि 35 वें दिन उसी घर के 50 मीटर की दूरी पर स्थित आर्मी के हवलदार के घर के कमरों का ताला तोड़कर नगदी सहित लाखों की चोरी हो गयी. रविवार की रात्रि हुयी इस चोरी की घटना में हवलदार राकेश मिश्रा व विदेश रह रहे उनके भाई पंकज मिश्र के कमरों का ताला तोड़ने के बाद सभी अलमीरा और बक्सों के ताला तोड़कर महिलाओं के सभी ज्वेलरी चोरों ने चोरी की है. घटना की जानकारी हवलदार के बड़े पापा गणेश मिश्र को उस समय हुयी जब वे सोमवार अहले सुबह जब मुख्य दरवाजे के ताला टूटा हुआ देखा उसके बाद उन्होंने सभी कमरो को देख भौचक रह गये और तत्काल पुलिस को सूचना दी.
चोरों ने घर के पीछे से चहारदीवारी को फांद कर प्रवेश करने के बाद घर मुख्य दरवाजे के ताला तोड़कर अंदर के एक एक कार पांच कमरों का ताला तोड़कर सभी अलमीरा व पेटी को तोड़ा. उन्होंने काफी समय देकर इत्मीनान से घटना को अंजाम दिया है और केवल ज्वेलरी और नगदी को टारगेट बनाया है. घर की महिलाएं बाहर से जब तक नहीं आ जाती तब तक चोरी का सही आंकड़ा नहीं साफ हो पायेगा, लेकिन मौके पर पहुंचे निकट संबंधियों ने लाखों के ज्वेलरी चोरी बताया है. घटना सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एएसआई जफर इमाम ने पीड़ित परिवार को थाने आकर आवेदन देने की बात कह वापस हो गये. गणेश मिश्र ने बताया इस पूरे मकान में मेरे दो भतीजों राकेश व पंकज का परिवार रहता है जो एक माह पहले कानपुर व वाराणसी बच्चों की पढायी के लिये चले गये उसके बाद से हम ही घर पर देखरेख के लिये सोते है. आर्मी के हवलदार के पद कार्यरत राकेश अभी भटिंडा में पदस्थापित है.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…