परवेज अख्तर/सिवान : जिला मुख्यालय समेत प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को हजरत पैगंबर के जन्मदिवस जश्ने ईद-मिलाद-उन-नबी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने जश्न मनाया। इस दौरान गली मोहल्लों से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाली गई। मुस्लिम समाज के लोग पैगंबर हजरत मोहम्मद के आमद पर खुशी का इजहार करते नजर आए। जगह-जगह सभी समुदाय के लाेगों द्वारा जुलूस का स्वागत किया गया। जुलूस में शामिल नबी के दिवाने नातिया तरानों पर झूमते रहें। इस दौरान हुजूर की आमद मरहबा आका की आमद मरहबा की आवाज फिजा में गूंजती रही। कदम कदम पर या रसूल अल्लाह के नारे लगाए जा रहे थे।
जुलूस के दौरान शहर के विभिन्न मुख्य चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जुलूस की मॉनिटरिंग सीसीटीवी से की जा रही थी। किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हाे इसके लिए पुलिस के वज्र वाहन लगातार शहर का चक्कर लगा रहे थे। मौके पर सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मंसूर आलम, पूर्व वार्ड पार्षद इंतखाब अहमद, सुधीर जयसवाल, राजीव रंजन राजू, विकास कुमार िसंह उर्फ जिशु सिंह, वार्ड पार्षद सलीम सिद्दकी पिंकू, मलीह अहमद, लालबाबू प्रसाद, लखी बाबू, मुखिया सोना खान, मो. कलीम, दारोगा खान समेेत सभी समुदाय के लाेगों ने जुलूस का स्वागत किया। वहीं महादेवा ताकिया से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाली गई। जो शहर के कई मार्गों से होते हुए गुजरा। इस मौके पर रफीक शाह, अहमद रजा, नईम शाह, अरबाज शाह, रजन शाह, टीपू शाह, हैदर शाह, अनवर शाह, जुनैद आलम, अशरफ शाह, अाजाद शाह, अफजल शाह मौजूद थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…