परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के हथौड़ा नहर के पास पुलिया निर्माण के लिए शनिवार को डीएम अमित कुमार पांडेय ने बिहार पुल निर्माण निगम लिमिटेड के सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर शैलेश कुमार तथा सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता दीप नारायण सिंह के साथ हथौड़ा पहुंच हथौड़ा औऱ बौली टोला गांव स्थित स्थल का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि सर्वप्रथम नहर की सफाई, पुलिया निर्माण तथा नहर बांध पर ईंटकरण किया जाएगा। सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि टेढ़ीघाट से निकलने वाली नहर बघौनी तक ही बनी है लेकिन वह भी जगह-जगह अपूर्ण है तथा इस नहर पर विभागीय मुकदमा भी लंबित है।
बता दें कि इस नहर का निर्माण 1980 में शुरू हुआ था। हथौड़ा के पास नहर परियोजना द्वारा अधूरा पुलिया का संरचना बना है इसके बगल में पुलिया का निर्माण होना है। इस नहर बांध पर पुलिया और ईंटकरण का निर्माण हो जाने से खरसंडा, धूमनगर, हथौड़ा, मड़कन के लोगों को एक वैकल्पिक रास्ता मिल जाएगा, इससे सिवान जाने में और सुगमता होगी। इस अवसर पर सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, बीडीओ राकेश कुमार चौबे, सीओ सुनील कुमार, थानाध्यक्ष रामबालक यादव, सीआइ मनोज कुमार, सरपंच अरमानुल्लाह सिद्दीकी, मतीन अहमद तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…