परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहदुलेपुर में 8 अक्टूबर को मतदान के दौरान चाकूबाजी की घटना हुई। जिसमें एक युवक घायल हो गया था। इस मामले में युवक के फर्द बयान व दूसरे पक्ष के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है। एक पक्ष से सहदुलेपुर टिकरी निवासी अरविंद सिंह के पुत्र सुधांशु सिंह ने पुलिस को बयान दिया कि 8 अक्टूबर को सहदुलेपुर मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 12 पर मतदान के लिए गए थे। इसी दौरान अमन कुमार सिंह, बदरी सिंह, गोलू सिंह, आकाश सिंह व बजरंग बली सिंह आए और अपने पक्ष में वोट देने को कहा। जिसका विरोध करने पर सबने मारपीट शुरू कर दी।
इस क्रम में आरोपियों द्वारा चाकू के हमले से सुधांशु सिंह घायल हो गया। वहीं इधर दूसरे पक्ष से इस मामले में बद्रीनाथ सिंह के पुत्र अभिनव कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह ने आवेदन देकर बताया कि वोट देने बूथ नंबर 12 पर जा रहा था। इसी क्रम में सुधांशु सिंह, यश प्रताप सिंह, नींबू सिंह, आदर्श सिंह व अमित सिंह ने घेर लिया और बोले कि बजरंग बली को वोट दिलवा रहा है। इसी बात पर सभी मारपीट करने लगे और चाकू से हमला किया जिस कारण अभिनव सिंह घायल हो गया। थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि दोनों पक्षों से मिले आवेदन व फर्दबयान पर एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…