परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन सभागार में बुधवार को खरीफ महोत्सव कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख आसिया खातून ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे, प्रखंड आत्मा अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि रिजवान अहमद, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक राजीव रंजन, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी आदि कृषि संबंधित जानकारी दी। किसानों को खरीफ फसल की खेती करने संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान किसानों को समय से बीज का उठाव कर फसल लगाने व जैविक खेती पर जोर दिया गया। साथ ही आत्मा योजना अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
उपस्थित किसानों को खरीफ फसल की खेती, उनकी सुरक्षा एवं रख-खाव व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जिन कृषकों द्वारा अभी तक ई केवाईसी का कार्य नहीं कराया है उन्हें जल्द से जल्द केवाईसी करा लेने की सलाह दी गई। साथ ही साथ जिन किसानों का एनपीसीआई लंबित है उन्हें अपने संबंधित बैंक से एनपीसीआइ लिंक कराने अथवा डाकघर में खाता खुलवाने को कहा गया। इस मौके पर कन्हैया कुमार, राजेश कुमार, अरविंद कुमार कुशवाहा, मृत्युंजय तिवारी, धनंजय सिंह, रमेश कुमार, हरेंद्र कुमार समेत काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…