परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर चार अप्रैल की देर रात निर्दलीय एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर हुए हमला मामले में थाने की टीम ने महुवल निवासी तबरेज आलम को सोमवार की रात गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी गांव से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि इस घटना में तबरेज ने मुख्य लाइनर की भूमिका निभाई थी। पूछताछ के दौरान घटना से संबंधित अहम सुराग मिले हैं। जिनके आधार पर जांच की जा रही है। वहीं पूछताछ के बाद तबरेज को मंगलवार को जेल भेज दिया गया। ज्ञात हो कि सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर निवासी सह निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान ने आरोप लगाया था कि चार अप्रैल की रात करीब 10.30 बजे मतदान खत्म होने के बाद मतदान का जायजा लेकर वाहन से अपने साथियों के साथ गांव लौट रहे थे तभी सिवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर महुवल गांव में बड़रम मोड़ पर गाड़ी की ओट में खड़े बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिए।
इसमें मेरे समर्थक तेग अली खां उर्फ बबलू गोलियों से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। साथ ही एक राहगीर सिसवन निवासी विनोद की मौत हो गई तथा राकेश तिवारी उनकी पत्नी इंदु देवी गोली लगने से घायल हो गए थे। सभी घायलों का इलाज सिवान में चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुझे मारने की साजिश की गई थी। इस मामले में हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर मुख्य साजिशकर्ता प्रतापपुर निवासी पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के पुत्र समेत आसोमा शहाब समेत चांप निवासी मो. आफताब, नवलपुर नया किला निवासी गुड्डू मियां उर्फ गुड्डू पिस्टल, ओरमा निवासी साबिर मियां, शेखपुरा निवासी डब्लू खान, महुवल निवासी आजादी अली, आसिफ सिद्दीकी और यूपी निवासी चवन्नी सिंह को आरोपित किया था। उसने आरोप लगाया है कि मुख्य साजिशकर्ता ओसामा शहाब के इशारे पर ही उक्त आरोपितों ने घटना को अंजाम दिया है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…