परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के तीन बेटियों ने कड़ी मशक्कत के बाद सीनियर नेशनल फुटबाल टीम अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई हैं। प्रखंड के पूर्वी हरिहांस पंचायत स्थित खोदाईबारी की मदरटेरेसा महिला फुटबाल क्लब की नेहा, पूजा और प्रीति का बिहार सीनियर फुटबाल टीम में चयन हुआ है। यह टीम हिमाचल प्रदेश के ऊना में 19 नवंबर से 29 नवंबर तक आयोजित सीनियर नेशनल फुटबाल टूर्नामेंट में भाग लेगी। इसमें महिला फुटबाल चैंपियनशिप के लिए 22 सदस्यीय बिहार टीम की घोषणा शुक्रवार को सकरा के केशोपुर गांधी मैदान में कर दी गई। बिहार ग्रुप एफ में रेलवे, महाराष्ट्र, अंडमान-निकोबार एवं हिमाचल के साथ है।
21 नवंबर को पहले मैच में बिहार का मुकाबला हिमाचल प्रदेश से होगा। महिला विंग के संयोजक असगर हुसैन ने बताया कि केशवपुर डोली (मुजफ्फरपुर) में 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के बाद टीम की घोषणा की गई है। तीनों खिलाड़ियों के चयन होने पर टीम के कोच सोहनलाल, पूर्व प्रमुख बाबुद्दीन आजाद, राजद नेता शैलेंद्र कुमार, सरपंच प्रतिनिधि शंभू सिंह, मो. सलामुद्दीन, पूर्व खिलाड़ी बबलू खान, शिक्षक राजेश कुमार, खुर्शीद आलम एवं महिला फुटबाल खिलाड़ी मुस्कान खातून, अबीबा परवीन, मुन्नी पटेल, चांदनी कुमारी, रूबी यादव, नेहा पटेल, गोल्डी, मानवी सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…