हुसैनगंज: खैरांटी के युवक की सलेमपुर में सड़क हादसे में मौत

  • बरामद मोबाइल से परिजनों को घटना की सूचना दी
  • सुबह आठ बजे घर से तैयार होकर निकला था युवक

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के खैरांटी गांव के रहने वाले एक युवक की सलेमपुर (यूपी) में सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक एक मित्र के साथ मझौली शरीफ मजार पर लगने वाले मेले में शामिल होने जा रहा था। दुर्घटना के बाद पुलिस ने युवक के पास से बरामद मोबाइल से परिजनों को घटना की सूचना दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार खैरांटी निवासी साहेब हुसैन का पुत्र गुफरान हुसैन उर्फ जेपी अपने मित्र शहबाजपुर निवासी संतोष यादव के साथ यूपी के सलेमपुर जिले के मझौली बाइक से जा रहा था। इसी दौरान सलेमपुर-मझौली मार्ग पर एक अन्य बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में गुफरान उर्फ जेपी के सिर पर गंभीर चोट लग गई जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं उनका मित्र संतोष यादव बुरी तरह घायल हो गया। घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जेपी के मोबाइल से उसके परिजनों को घटना की सूचना दी। युवक की मौत का समाचार मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। गुफरान उर्फ जेपी की पत्नी व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। आस पड़ोस की महिलाएं उसके परिजनों को ढांढस बंधाने में जुट गई।

मृतक के चचेरे भाई मोहम्मद सद्दाम ने बताया कि युवक के पिता व दूसरे परिजन पहले ही किसी वाहन से मझौली शरीफ पहुंच चुके थे। सुबह में गुफरान भी मजार पर लगने वाले मेले में शामिल होने के लिए सुबह आठ बजे घर से तैयार होकर निकला था। शहबाजपुर निवासी मित्र संतोष यादव की बाइक लेने के बाद उसे भी साथ ले लिया था। मृतक युवक छह भाई व एक बहन हैं। भाइयों में चार की शादी हो चुकी है जबकि दो अविवाहित हैं। युवक की शादी आंदर के सुल्तानपुर गांव में हुई थी। उनके तीन पुत्र प्रिंस (13), गोल्डेन (11) व शाहनवाज़ (9) हैं। युवक हुसैनगंज चट्टी पर अपनी खुद का सैलून चलाता था। जिससे परिवार का गुजर बसर होता था। मृतक के परिजन पोस्टमॉर्टम के बाद शव लाने के प्रक्रिया के लिए सलेमपुर में ही हैं। शव आने के बाद उसे गांव के स्थानीय कब्रिस्तान में दफनाया जायेगा।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024