✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सीवान में सोमवार की देर संध्या तीन अलग-अलग जगहों पर कहीं शातिर अपराधी तो कहीं झपट्टामार गिरोह के सदस्यों ने जमकर तांडव मचाते हुए फिर से साल 2022 के अंत सप्ताह में लोगों को सकते में डाल दिया था।लेकिन घटना को कारित करने वाले सदस्यों को क्या पता था कि मुझे सिवान की पुलिस 24 घंटे के अंदर हीं ढूंढ निकालेगी।यहां बताते चले कि सिवान के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सोमवार की देर संध्या अपराधिक घटनाओं का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हीं अंतः कर हीं डाला।तीनों थाना क्षेत्रों में हुई अलग-अलग घटनाओं में यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस ने सीवान के पुलिस कप्तान श्री शैलेश कुमार सिन्हा के कड़े तेवर के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गई।यहां बताते चलें कि आंदर थाना क्षेत्र के मीतवार मोड़ के समीप एक आभूषण कारोबारी लालबाबू सोनी से लूट के दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर डाली गई थी।
बताया जाता है कि लालबाबू सोनी प्रतिदिन की तरह आंदर बाजार स्थित अपनी आभूषण की दुकान को बंद कर परिवार के दो अन्य लोगों के साथ अपने गांव लौट रहे थे कि इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधी मितवार गांव के समीप उन्हें रोककर बाइक और आभूषण लूटने लगे।जब लालबाबू सोनी ने इसका विरोध किया तो उन्हें गोली मार दी गई थी। घायल व्यवसाई को उपचार के लिए आंदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया।जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए मौजूद चिकित्सकों ने वहां से सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया था।सदर अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही लालबाबू सोनी ने रास्ते में हीं दम तोड़ दिया था।जिसे सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी ने उसे मृत घोषित किया था।उधर लाल बाबू सोनी हत्याकांड को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर जमकर प्रदर्शन भी किया।इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तकनीकी सेल के आधार पर घटना को कारित करने वाले अपराधियों की पहचान कर ली है।
पुलिस को इस मामले में सफलता मिल चुकी है।घटना में शामिल अपराधियों के नाम व पता पुलिस द्वारा अनुसंधान प्रभावित होने का हवाला देते हुए बताने से इनकार किया जा रहा है।वहीं दारौंदा थाना क्षेत्र के दारौंदा रेलवे ढाला के समीप बाइक सवार झपट्टामार गिरोह के सदस्यों ने एक स्वर्ण कारोबारी से झपट्टा मार कर घटना को अंजाम दिया गया।पीड़ित द्वारा हथियार का भय दिखाकर लूट नहीं बल्कि झपट्टा मार गिरोह द्वारा झपट्टा मारकर छीन लेने से संबंधित एक लिखित आवेदन स्थानीय पुलिस को सुपुर्द किया है।यह घटना अभी अनुसंधान अंतर्गत है।इसकी जांच महाराजगंज एसडीपीओ श्री पोलअस्त कुमार के निगरानी में की जा रही है।इस घटना में भी पुलिस द्वारा झपट्टामार गिरोह के शातिर सदस्यों की पहचान कर ली है।पुलिस टीम ने गिरोह के मुख्य सरगना के गिरेबान तक करीब करीब पहुंच चुकी है।वहीं तीसरी घटना मैरवा की है।की जहां ई कार्ट के ऑफिस से बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने इस घटना का पटाक्षेप तकनीकी सेल के आधार पर मैरवा थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में की गई।यहां बताते चले कि मैरवा थानाध्यक्ष मनोज कुमार जो कई छोटे-बड़े घटना का पटाक्षेप करने में शुरू से ही शातिर माने जाने जाते हैं।यह तीनों घटना के बारे में हमारे संवाददाता को सिवान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने विधिवत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि तीनों घटना का पटाक्षेप मेरे द्वारा शख्त दिशा निर्देश के आलोक में संबंधित पुलिस पदाधिकारी द्वारा कर दी गई है।महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र में हुई घटना को लेकर एसडीपीओ श्री पोलअस्त कुमार को लगाया गया था।जबकि सिवान सदर अनुमंडल क्षेत्र में हुई घटना को लेकर सदर एसडीपीओ श्री अशोक कुमार आजाद को कड़ा निर्देश देते हुए हर हाल में घटना का पटाक्षेप करने का निर्देश दिया गया था।
अंत में एसपी श्री सिन्हा ने सिवान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने सिवान वासियों से यह ऐलान किया है कि सभी व्यवसाई वर्ग के लोग अपने आप में थोड़ा सतर्कता बरते और अगर प्रतिष्ठान के इर्द-गिर्द या रास्ते में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो इसकी सूचना पुलिस को जरूर दें।ताकि उसके विरुद्ध अविलंब कार्रवाई कर उसकी मंशा को ध्वस्त किया जा सके,अंत में उन्होंने कहा कि अपराधियों से किसी भी कीमत पर सिवान पुलिस समझौता नहीं करेगी।अपराधियों के उठे फन को कुचलने में सिवान पुलिस सदैव तात्पर्य है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…