परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय के एसएच-73 नवीकरण सड़क पर स्व. रामदेव सिंह के स्मारक के पास अवैध ढंग से लगे फल दुकानों को सीआई, राजस्व कर्मचारी व पुलिसबल की मौजूदगी में हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के लिए सीओ सुनील कुमार व राजस्व अधिकारी पूनम दीक्षित ने एक रोज पहले फरमान जारी कर दिया था। अनियंत्रित वाहनों के पड़ाव को लेकर भी उन्होंने सड़क के किनारे लगे वाहनों को हटवाया। सड़क के किनारे दोनों तरफ अवैध ढंग से दुकान लगाने के चलते जाम की समस्या घंटो बसंतपुर मुख्य मार्ग पर बनी रहती है। इस कारण घंटों गाड़ियां जाम में फंसी रहती हैं।
उन्होंने बताया कि अगर पुनःअतिक्रमण कारी सड़क के किनारे अपनी दुकान अवैध ढंग से लगाते हैं तो उनके विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने घंटों बाजार में घूम कर सड़क के बगल में लगे ठेले को सड़क के किनारे से हटवाया व सड़क को खाली रखने का निर्देश दिया। स्थानीय प्रशासन की कार्रवाई के बाद से अतिक्रमण कारी अपना दूसरे रोज पुनः कब्जा जमा लेते हैं। जिस कारण प्रशासन के लिए अतिक्रमण हटाना सिर दर्द बना हुआ है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई रोज जारी रहेगी। प्रशासन को देख कई अवैध ढंग से सड़क के किनारे लगाए दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें छोड़कर भागना शुरू कर दिया। प्रशासन ने दुकानदारों को बुलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…